जलसहिया की हुई स्पताहिक समीक्षा बैठक
कुंडहित( जामताड़ा):मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के अध्यक्षता में प्रखंड सभागार कुंडहित में एस बी एम एवं जे जे एम के सम्बन्ध में मुखिया एबं जल सहियाओं का साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें एस बी एम के तहत शौचालय निर्माण का लंबित यूसी जमा करने तथा जल जीवन मिशन का ग्राम कार्य योजना को तैयार कर ग्रामसभा में पारित कराते हुए एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया गया।मोके पर 03 मुखिया,लगभग 75 जल सहिया, प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन एबं स्वच्छता ग्राही आशीष गोप मौजूद थे।
No comments