बीडीओ ने किया स्पताहिक समीक्षा बैठक ।सभी मनरेगा कर्मी को आवास में प्रगति लाने को निर्देश दिया गया।
कुंडहित (जामताड़ा):मंगलवार को कुंडहित प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीवार मिंज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया। बीते शनिवार को सभी जिला एवं प्रखंड के मनरेगा कर्मी कार्य योगदान दिया हैं । मनरेगा कर्मी के हड़ताल के बाद पहला समीक्षा बैठक था ।बीडीओ गिरिवर मिंज ने सभी मनरेगा कर्मी को मनरेगा के रिजेकटेड ट्रांजैक्शन को खत्म करने ,शॉटफिट नाडेफ का काम चालू करने तथा प्रत्येक पंचायत में 25 योजना चालू करने और आवास में प्रगति लाने के निर्देश दिया गया ।साथ ही साथ नया आवास का पंजीकारण करने को कहा गया। मौके पर मानरेगा लिपिक चंचल दास, पंचायत सचिव महादेव पोद्दार , अंजू देवी, उत्तम मंडल कनीय अभियंता किशोर किस्कु , जमील अंसारी बी एफ टी अनन्त मंडल , मनसा मरांडी , आदि मौजूद थे।
No comments