जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद कुंडहित के सिद्धेश्वरी नदी से बालु परिवहन करते हुए एक ट्रक्टर जब्त किया।
कुंडहित (जामताड़ा):कुंडहीत थाना क्षेत्र अंतर्गत आमलादही गांव के समीप सिद्धेश्वरी नदी में अवैध बालू खनन किया जा रहा था। खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद को गुप्त सूचना मिलते ही कुंडहीत प्रखंड के आमलादही गांव के समीप सिद्धेश्वरी नदी में सुबह 8:15 में औचक छापामारी कर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया। छापेमारी के दौरान वाहन के चालक एवं मजदूर भाग निकले। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को कुंडहीत थाना लाया गया ,और कुंडहीत थाना में केस दर्ज किया गया। झारखंड लघु खनिज समानुदान नियम वाली 2004( यथा संशोधित) 2017 के नियम- 4 तथा नियम -54 उल्लंघन करने पर कुंडहीत थाना से कांड संख्या 43/20 धारा -411, 379 भा द वि लगाया गया।
No comments