बाजार इंडिया के कैम्पस से बाइक चोरी की प्राथिमिकी दर्ज
देवघर।नगर थाना क्षेत्र के बाजार इंडिया कैम्पस से खड़ी बाइक की चोरी की प्राथिमिकी थाना में दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के पुरनदहा मोहल्ले के रहनेवाले नवीन कुमार यादव ने जिक्र किया है कि वह सौपिंग के लिए सवा 6 बजे शाम को मंदिर मोड़ स्थित बाजार इंडिया आये थे।वही अपनी बाइक हीरो होंडा पैसन जिसका नम्बर डब्लू बी 40 एफ 6878 को पार्किग में पार्क किये।वही दो घन्टा के बाद करीब पौने 8 बजे निकला और देखा कि पार्क किये स्थान पर उसका बाइक नही था।काफी खोजबीन के बाद भी मालूम नही चला तो वे पहले बाजार इंडिया के मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा लेकिन कुछ साफ नही दिखा तब जाकर उसने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। नगर पुलिस मामले की प्राथिमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।
No comments