मृतकों और विस्थापितों के नाम मतदाता सूची तैयार करें बीएलओ
राजमहल संवाददाता:- शनिवार को तालझारी प्रखंड सभागार में बीएलओ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर किस्कू ने की। बैठक उपस्थित बीएलओ से फार्म 6,7,एवं8का चेक लिस्ट दिया ।जो सोमवार तक पूर्ण कर प्रखंड मे जमा करे को कहा गया। फार्म 7के माध्यम से मृतकों और विस्थापितों के नाम मतदाता सूची से बाहर करने पर विशेष ध्यान दे जो मृत हो चुके है उससे मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी ले ।अगर मृत्यु प्रमाण नही बनाये हो तो फार्म मे पंचायत सेवक का हस्ताक्षर लेना है तभी मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है इस अवसर पर बीएलओ दीपक कुमार मोदी ,राजेश यादव ,रविन्द्र ठाकुर ,भीम मरण्डी ,पौल मुर्मू, गमाल हेम्ब्रम ,रोहित महलदार नवनीत कुमार ,एन्थोनी मुर्मू ,अर्जुन महलदार ,नित्यानंद मंडल ,अर्जुन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments