तेजस्विनी क्लब द्वारा पोषण माह मनाया गया।
कुंडहित (जामताड़ा):तेजस्विनी परिजनों के तहत तेजस्वनी क्लब कुंडहित आंगनबाड़ी 1 में पोषण माह मनाया गया । पोषण माह में किशोरियों द्वारा रंगोली चित्र बनाया ।वाई पी प्रियंका गोराई ने सब्जी दाल अनाज तेल और रंगोली के माध्यम से पोस्टिक आहार के बारे में किशोरियों को समझाया समझा गया। जिसमें 30 किशोरिया शामिल थी ।पोषण माह के इस कार्यक्रम का डीआरआईयु सुदीप्त भट्टाचार्य ने निरीक्षण किया। प्रखंड समन्वयक आरके मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के सभी तेजस्विनी क्लब में पोषण माह मनाया जा रहा है। और यह महीना तक चलेगा।मौके पर प्रखंड समन्वयक रवि किरण मिश्रा सीसी अमिता गोराई ,एफसी राहुल चंद्र मंडल एवं किशोरिया मौजूद थी।
No comments