पेंशन नही मिलने से बुजुर्ग काट रहे है, अधिकारी के चक्कर
देवघर प्रखंड के संग्राम लोढ़िया पंचायत के पतारडीह के 64 वर्षीय हरिलाल मोदी पेंशन को लेकर समाहरणालय के चक्कर काटते दिख रहे हैं। वहीं हरिलाल मोदी ने बताया कि 64 वर्ष की उम्र में पतारडीह से साइकिल चलाकर समाहरणालय के तीन चक्कर काट चुके हैं पुनः चौथी बार संबंधित अधिकारी से मिलने पहुंचे हैं जहां अधिकारी के द्वारा बराबर पेंशन मिल जाने की आश्वासन देकर भेज देते है। लेकिन बुजुर्ग को अक्टूबर 2019 के बाद से अभी तक पेंशन नहीं मिला है उससे पहले पेंशन मिला करता था । पेंशन मिलने के आशा के साथ प्रत्येक बार साइकिल से अधिकारी को मिलने आता है।लेकि इस बार उसका पेंशन आ जाएगा कहकर भेज दिया जाता है। लेकिन बार-बार के आश्वासन से थक चुका बुजुर्ग काफी निराशा हालात में वापस जाता है।
No comments