साथी सहिया ने बैठक के द्वारान मनाया पोषण माह
कुंडहित (जामताड़ा):कुंडहित प्रखंड के बाबुपुर कलस्टर के अंतर्गत रनचापड़ गांव के मोहाली सेड में सहिया साथी अर्पना मण्डल के अध्यक्षता में कलस्टर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें साथी सहिया ,ए एन एम तुलु रानी मंडल ,एवं बी टी टी तनुश्री राय द्वारा पोषण माह मनाया गया। रंगोली के बनाया गया। बी टी टी और ए एन एम ने सभी सहियाओं को अपने अपने पोषक क्षेत्र में पोषक के बारे में सभी सहियाऔ को दिशा-निर्देश दिया गया। रंगोली के द्वारा पोष्टिक आहार की जानकारी दी। ए एन एम ने साथ ही साथ साथी सहिया को यह भी बताया कि जब अपने -अपने क्षेत्र में जा कर सभी बच्चे किशोरियों एवं गर्ववाती को पोष्टिक आहार की बारे में जानकारी दे और लेने के सलाह दे।मौके पर बी टी टी तनुश्री राय , अपर्णा मंडल, अपर्णा महतो महातो, नमिता मण्डल, कृष्णा गोराई,बनानी मण्डल, मिताली मण्डल, मंजु मण्डल,कान्ती हाँसदा,सितामनी मराण्डी,अलकी सोरेन,मंगली पुजहर,बेहुला हेम्व्रम आदि मौजूद थे।
No comments