कुंडहीत प्रखंड में पंचायत समिति की हुई विशेष बैठक
कुंडहीत प्रखंड के प्रखंड सभागार में रोबोनि मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी पंचायत समिति सभी प्रखंड पदाधिकारी भी उपस्थित थे।मुख्य रूप से डीआरडी डायरेक्टर रामवृक्ष महतो भी उपस्थित थे। राम वृक्ष महतो ने कहा कि सभी पंचायत समिति के नाम पर योजना आया है। आपके ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा कर आवश्यक योजना का ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाए । प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज ने पंचायत समिति को कहा 17 सितंबर से 30 सितंबर तक नए राशन कार्ड का ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसमें सभी पंचायत समिति को योग्य लाभुक के ऑनलाइन करवाने के लिए निर्देश दिया गया। प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी रिता बेसारा ने अपने विभागीय योजना का विवरण करते हुए बताया कि हम लोगों को सुकन्या योजना का लक्ष्य मिला है ।पूरे प्रखंड में ओबीसी जनरल एसटी जाति कुल 628 लक्ष्य और हरिजन जाति की कुल 50 लक्ष्य मिला है। सभी आंगनबाड़ी सेवीका को जानकारी दे दिया गया। जिससे सही जांच करके फार्म को भरकर ऑफिस में जमा करने का निर्देश दिया गया है। वही बी इ इ ओ एस्था रानी ने स्कूली विभाग की जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड में कुल 141 विद्यालय है ।जिसमें 138 विद्यालय में मिड डे मील चलता है ।लेकिन लॉकडाउन में विद्यालय के पाटन बंद रहने के कारण सुखा चावल वितरित किया जा रहा है । कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी को एक सौ ग्राम चावल और कक्षा छः से आठ तक के विद्यार्थी को ढेर से ग्राम चावल प्रतिदिन के हिसाब से महिना दिया जाता है। और एक से पांच तक के बच्चों को 4 . 95₹ तथा वर्ग छः से आठ तक के बच्चे को 7 .47 करके प्रतिदिन हिसाब से महीना में दिया जाता है । विद्यालय में किट वितरण किया जा रहा है ।जिसमें 138 विद्यालय का नाम भेजा गया था ।लेकिन 19 विद्यालय का के रुपया नहीं आया है। जिसमें 119 विद्यालय के कीट खरीद लिया गया है। जिसमें कक्षा 1 से 2 तक 85 ₹ कक्षा 3 से 5 तक ₹180, तथा कक्षा 6 से 8 तक ₹305 प्रति विद्यार्थी के को किट वितरण किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मींज के अलावे पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार कॉपरेटिव बैंक मेनेजर जीशान खान ,थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह बी इ इ ओ एस्था रानी सीडीपीओ रिता बसरा जे एस एल पी एस के बीपीएम विशेश्वर माजि एवं पंचायत समिति मौजूद थे।
No comments