लग-भग 6 माह बाद मधुपुर रेलवे स्टेशन में रुकी ट्रेन सिकंदराबाद दरभंगा जो दरभंगा से चलकर मधुपुर धनबाद होते हुए सिकंदराबाद तक जाएगी!
मधुपुर कोरोनावायरस को लेकर रेलवे स्टेशन का चहल पहल पूरी तरह से छीन गई सोमवार को 6 माह के बाद मधुपुर स्टेशन में फिर से ट्रेन का परिचालन हुआ जो दरभंगा से मधुपुर धनबाद होते हुए सिकंदराबाद तक जाएगी जिसका 6 माह बाद मधुपुर स्टेशन मैं ठहराव हुई इससे आम लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है सोमवार को पहली बार ट्रेन से 21 यात्री मधुपुर में उतरे वहीं सवार हुए कुल 7 यात्री ट्रेन से मधुपुर में उतरा इस से लोगों में एक उम्मीद जागी है कि अब धीरे-धीरे मधुपुर स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू होगी लोगों का मांग है कि मधुपुर से हावड़ा पटना के लिए जनशताब्दी का ठहराव मधुपुर में पहले की तरह किया जाए जिससे इस ट्रेन का परिचालन मधुपुर से होता है तो लोगों का बहुत राहत मिलेगी इसीलिए आम लोगों का मांग है कि मधुपुर में जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए!
No comments