अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के टीम द्वारा 424 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल लिया गया जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया
मधुपुर शनिवार अनुमंडल अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के निर्देशानुसार डॉ इकबाल खान तथा डॉ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर सहित बंसिम्मी एवं दलहा मैं कुल 424 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल कलेक्शन लैब टेक्नीशियन मनजीत कुमार वरुण पंडित एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास द्वारा किया गया 424 में से 400 व्यक्तियों का आरटी पीसीआर हेतु जबकि 24 व्यक्तियों का एंटीजन किट द्वारा जांच किया गया जिसमें एक व्यक्ति का परिणाम पॉजिटिव पाया गया तथा शेष 23 व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुआ सभी आर्टिफिशियल जांच किए गए व्यक्तियों को सलाह दिया गया कि परिणाम प्राप्ति पर के घर में ही रहे परिणाम नेगेटिव प्राप्त होने के पश्चात ही घर से बाहर निकले वह भी फेस मास्क लगाकर फिजिकल डिस्टेंस का भी पालन करें साथ यह भी सलाह दिया गया कि कोविड-19 संबंधित संपूर्ण गाइडलाइंस का पालन करें खुद सुरक्षित रह रहे वह परिवार समाज तथा देश को संक्रमण से बचाने में अपना अहम भूमिका निभाए डॉ इकबाल खान ने बताया कि फॉलोअप के दौरान 5 व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव पाया गया है इस प्रकार मधुपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या 31 है डॉक्टर खान ने बताया कि जो कि अभी तक है कोरोनावायरस का कोई टीका नहीं बन पाई है ना ही स्थाई उपचार हेतु दवाई की खोज की जा सकती है इसलिए सतर्कता अति आवश्यक है जांच कार्यक्रम में सी एच ओ प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, कंचन कुमारी, कुसुम देवी, निर्मला देवी, नित्यानंद मेहरा, श्याम हांसदा, मोहम्मद शोएब, आलम अभिनव, जयंत, विनोद मुर्मू, श्री प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, लैला बानो, बबीता देवी, मैं कार्य किया जबकि ऑनलाइन संबंधित कार्य हसमत खान, दिव्यांशु कुमार, गौतम कुमार, दामोदर वर्मा तथा शिवानंद झा ने किया!
No comments