कोविड - 19 को लेकर मोरबासा पंचायत भवन तथा महेशमुंडा चेकपोष्ट में की गई लोगों की स्वास्थ्य जाँच ।
नाला (जामताड़ा) कोविड-19 के प्रसार ,बचाव एवं रोकथाम को लेकर जिला स्वास्थ समिति के निर्देशानुसार फोर्थ स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के तहत आज मोरबासा पंचायत भवन तथा महेशमुंडा चेकपोष्ट में जांच शिविर का आयोजन किया गया था।मालूम हो कि नोडल पदाधिकारी डॉ० रामकृष्ण बाबू की देखरेख व पर्यवेक्षण में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस संबंध में डॉ रामकृष्ण बाबू ने बताया कि आज मोरबासा पंचायत भवन में कुल 17 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई | जिसमें rt-pcr 11 तथा रैपिड टेस्ट 6 लोगों की की गई। वही महेशमुंडा चेकपोष्ट में 85 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई | उन्होंने बताया कि सभी लोग स्वस्थ पाए गए। आज के इस जांच शिविर में डॉ० रामकृष्ण बाबू के अलावे एलटी रंजीत ठाकुर , सहिया साथी मान कुमारी , प्रदिप टुडू , फिरोज अंसारी , इन्द्रजीत मंडल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
No comments