अनुमंडल अस्पताल मधुपुर के टीम द्वारा 178 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल लिया गया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया
मधुपुर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के निर्देशानुसार डॉ इकबाल खान तथा डॉ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नवाडीह नवाहार मानिकपुर नावाडीह बेरवा तथा अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर मैं लैब टेक्नीशियन मनजीत कुमार वरुण पंडित महमूद आलम एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास तथा विनोद कुमार दास द्वारा कुल 178 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल लिया गया 178 में 173 व्यक्तियों का आर्टिफिशियल जांच हेतु सैंपल लिया गया जबकि 5 व्यक्तियों का एंटीजन किड द्वारा जांच किया गया जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया शेष चार व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव है तथा सभी 173 आर्टिफिशियल सैंपल लिया गया व्यक्तियों को निर्देशित किया गया कि परिणाम प्राप्त तक है होम करंटटाइम में रहें परिणाम नेगेटिव आने पर ही घर से बाहर निकले फेस मास्क लगाकर फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए साथ ही सभी टीम द्वारा ग्रामीणों को कोविड-19 गाइडलाइन संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया डॉ इकबाल खान ने बताया कि मधुपुर में वर्तमान में कुल एक्टिव कि संख्या 14 है इसी क्रम में सी एच ओ प्रियंका कुमारी, नित्यानंद मेहरा, श्याम हांसदा, विनोद मुर्मू, अभिनव, जयंत, शोएब आलम, रजनीकांत मिश्रा, देव आनंद कुमार, सुशील टूडू, अजय रजवार, बेलू प्रसाद, किरण देवी, जमीला खातून, जाहिदा खातून, राजेंद्र प्रसाद, श्री प्रसाद, फुरकान खान, शांति कुमारी आदि ने कार्य किया!
No comments