चार एएनएम का प्रतिनियुक्त रदद् सभी को मूल स्थान में योगदान का आदेश
चार एएनएम का प्रतिनियुक्त रदद् सभी को मूल स्थान में योगदान का आदेश।
देवघर। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने आदेश जारी कर सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त ए एन एम का प्रतिनियुक्ति रदद् करते हुए उसे मूल स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया हैं। जिक्र हैं कि सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त एएनएम रानी रीतम ,शैयादा खातून, सरस्वती कुमारी, तथा मीना पांडेय जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ इनका मूल पोस्टिंग स्थान हैं जो कुछ दिनों से सदर अस्पताल देवघर में प्रतिनियुक्त थी। निर्देशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं रांची के द्वारा आदेश हैं कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी का प्रतिनियुक्त रदद् कर उसे मूल स्थान पर भेजें। उसी के आदेश के आलोक में सभी की प्रतिनियुक्ति रदद् की गई हैं। साथ ही एएनएम सरस्वती कुमारी को सम्पूर्ण प्रभार गीता मरांडी तथा मीना पांडेय को उर्मिला कुमारी को सम्पूर्ण प्रभार सौपने का आदेश दिया हैं।
No comments