बुढैई पुलिस को कुएं में महिला 20 वर्षीय महिला की लाश
ब्यूरो रिपोर्ट।मधुपुर बुढै़ई थाना अंतर्गत ग्राम बाराँ ताड़ निवासी 20 वर्षीय महिला की लाश बूढै़ई पुलिस को कुए से मिली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुढै़ई थाना अंतर्गत ग्राम बाराँ ताड़ में गीता देवी( उर्फ) कविता देवी 20 वर्षीय नामक महिला की लाश पुलिस को मिला।इस की सूचना ग्रामीणों ने स्थानिय थाना को दी वही सूचना मिलते ही बुढैई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन व एस आई बैंजा उरावं के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिए। वहीं लड़की के पिता संतोष यादव थाना मुफस्सिल जिला गिरिडीह ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि हमारी पुत्री की शादी 1 वर्ष पूर्व देवेंद्र यादव ग्राम बाराँ ताड़ से हुई थी। और दहेज में डेढ़ लाख नगद रुपए और गाड़ी दिया गया था। परंतु फिर 50000 लड़की के घरवालों से मांग रहा था इससे पहले तीन बार पंचायत में फैसला हुआ था।इस के बावजूद भी इस तरह का मामला मेरी बेटी के साथ घटी इसको लेकर मृतका के पिता संतोष यादव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उधर पोस्टमार्टम कर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
No comments