अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में 154 व्यक्तियों का लिया गया कोरोना जांच सैंपल
ब्यूरो रिपोर्ट।मधुपुर 2 अगस्त : अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में 154 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल कलेक्ट किया गया। मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर मैं डॉ इकबाल खान के नेतृत्व मैं कुल 154 व्यक्तियों का रैपिड एक्टिव टेस्ट लैब टेक्नीशियन प्रमोद पंडित विनय कुमार तथा मनजीत कुमार द्वारा किया गया जिसका आर्टि पीसीआर शिवानंद झा गौतम कुमार अजय कुमार दास तथा विनोद ने किया गत दिनों धनात्मक परिणाम पाए जाने वाले के परिवार वालों तथा कांटेक्ट में आए व्यक्तियों का जांच किया गया। इनमें मधुपुर स्टेट बैंक एचडीएफसी बैंक डाकघर, थाना, महिला थाना के कर्मियों तथा पदाधिकारियों मैं अपना अपना जांच कराए। मौके पर डॉ इकबाल खान ने बताया कि गत 3 दिनों से निरंतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में मधुपुर में काफी वृद्धि हुई है यह मधुपुर के लिए काफी चिंता की विषय है इसलिए मधुपुर वासियों से खासकर अनुरोध होगा कि डिस्टेंस मेंटेन करें फेस मास्क हैंड वॉश साबुन का निरंतर उपयोग करें अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले वह भी फेस मास्क लगाकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सतर्कता एवं जागरूकता अति आवश्यक है तनिक भी लापरवाही सरकार तथा जनता के लिए काफी हानिकारक हो सकती है।
No comments